राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय नेताओं का प्रदेश भ्रमण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। एक अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरान वो पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, साथ ही राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे।