बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 2020 में अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल से शादी की थी और अब ये दोनों जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी थी। आपको बता दें की आदित्य ने श्वेता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज शेयर की थी। वहीं अब आदित्य ने अपनी पत्नी के बेबी शावर की तस्वीरे साझा की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल आदित्य नारायण ने श्वेता की बेबी शावर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं।जिसमे श्वेता सफेद रंग के कपड़े पहने बैठी हुई नजर आ रही हैं और आदित्य उनके पीछे खड़े हुए हैं। वहीं इन तस्वीरों में श्वेता की प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है। साथ ही इनमें आदित्य श्वेता पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।