बीते शुक्रवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर देश ने कोरोना टीकाकरण के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । बीते शुक्रवार को देश में ढाई करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक लगाई गई । जानकारी के अनुसार बिहार में 29 लाख, कर्नाटक में भी 29 लाख, उत्तर प्रदेश में 27 लाख जबकि मध्यप्रदेश में 26 लाख लोगों को कोरोना की खुराक लगाई गई । गौर करने वाली बात यह है कि भारत से पहले चीन में ये रिकॉर्ड टूटा था जब 1 दिन में चीन में 2 करोड़ 8 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी । वहीं भारत ने एक दिन में 2.50 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।