लोहिया हेड सड़क पर चल रहे नींव कल्याण समिति नशामुक्ति परामर्श व पुनर्वास केंद्र को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन न होने और डॉक्टर की तैनाती न होने पर की गई है।
एसडीएम ने बताया कि केंद्र में भर्ती 30 मरीजों में से 17 को उनके परिजन ले गए और शेष 13 मरीजों को धौलपुर स्थित तेजस्विनी कल्याण समिति में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया केंद्र भर्ती मरीजों से दस हजार रुपये प्रति महीने के शुल्क के अलावा भर्ती का चार्ज अतिरिक्त लिया जाता है। टीम में तहसीलदार शुभांगिनी, डॉ. वीपी सिंह, झनकइया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल, आरके नरेंद्र कुमार गहतोड़ी आदि थे। इससे पहले 15 जुलाई को पीलीभीत रोड स्थित शिव कालोनी के नशामुक्ति केंद्र सील किया गया था।