Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 8:35 pm IST


टेबल टेनिस में हल्द्वानी एमबीपीजी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा


अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता मेें हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में कृष्णा गुप्ता ने अपने ही कालेज के हिमांशु पलड़िया को हराकर जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग के फाइनल मैच में एमबीपीजी की दिलासा थापा ने आरएचजीपीजी काशीपुर की ज्योति भारती को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। शनिवार को कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जो रविवार को समाप्त हो गई। पिथौरागढ़, हल्द्वानी ,बागेश्वर, नैनीताल, काशीपुर और सितारगंज से कई खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में करीब 23 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में आठ खिलाड़ी खेलीं। पुरुष वर्ग में एमबीपीजी हल्द्वानी के हिमांशु पलड़िया ने डीएसबी कैंपस नैनीताल के करन ढेक को 2-0, एमबीपीजी हल्द्वानी के ही कृष्णा गुप्ता ने डीएसबी कैंपस के यशदेव को 2-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।