चम्पावत (लोहाघाट): पीजी कॉलेज का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलीगांव में शुरू हो गया है। इस दौरान स्वयंसेवियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पॉलिथिन मुक्त का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जीवन में एक साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। शिविर का शुभारंभ एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और जिला समन्वयक डॉ. सुमन पांडेय के दिशा निर्देशन पर हुआ। बौद्धिक सत्र में छात्र- छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, लोकगीत, कविता और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां प्रस्तुत की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रुचिर जोशी, प्रधानाध्यापक डॉ. रेनू पाटनी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी आदि रहे।