Read in App


• Sat, 14 Oct 2023 2:09 pm IST


उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट,3 दिन बारिश बर्फबारी की संभावना


उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। जी हां बता दे की मौसम विभाग के निदक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15,16 और 17 अक्टूबर को मौसम का मिजाज बदलेगा। इन तीन दिनों में मैदानी जिलों में हल्की बारिश तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होगी। विक्रम सिंह ने बताया कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी अधिक देखने को मिलेगी। वहीं कहीं पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है और येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 3500 मीटर से अधिक ऊचाई वाले इलाकों में अधिक‌ बर्फबारी की‌ संभावना‌ है।