Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 12:00 pm IST

राजनीति

UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज, अब यूकेडी ने खोला मोर्चा


बागेश्वर/द्वाराहाट (अल्मोड़ा) : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को बागेश्वर और द्वाराहाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।बागेश्वर में यूकेडी के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधीन प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाए गए यूकेएसएसएससी की वजह से सरकार सवालों में है। प्रदेश की जनता इस प्रकरण के बाद खुद को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रही है।प्रदेश सरकार की एसआईटी या अन्य जांच एजेंसियों के माध्यम से होने वाली जांच पर लोगों को भरोसा नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। वहां पर विनोद जोशी, कैलाश सिंह, खीम सिंह, पूरन सिंह, दान सिंह आदि मौजूद रहे।