Read in App


• Sat, 20 Jul 2024 2:11 pm IST

खेल

विमंस एशिया कप: 108 रन पर पाकिस्तान को ऑलआउट करके इंडिया ने अपना पहला मैच जीता


विमंस एशिया कप में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान निदा दार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पकिस्तान को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। सबसे ज्यादा 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।रन चेज में इंडियन ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 85 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट लिए। इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। ऑफ स्पिनर श्रेयांका ने बाउंसर डाली। मंधाना ने ओवर में हैटट्रिक चौके लगाए। शेफाली ने रनआउट का मौका गवायां।ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल 10वां ओवर डालने आई। ओवर की दूसरी बॉल पर सिदरा अमीन ने चौका लगा दिया। इसके बाद अगली बॉल श्रेयांका ने नो बॉल डाल दी। फ्री हिट पर श्रेयांका ने बाउंसर डाल दी। जिसकी उम्मीद अमीन को नहीं थी। आमतौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है की कोई स्पिनर्स बाउंसर फेंके।11वें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर खड़ी शेफाली वर्मा ने आसान सा रन आउट छोड़ दिया। यहां सिदरा अमीन और निदा दार के बीच मिक्स अप हुआ। अमीन ने पूजा की बॉल को सामने की तरफ खेलकर रन के लिए निकल गई थी। लेकिन निदा ने उन्हें मना कर दिया। यहां शेफाली के पास अमीन को आउट करने का पूरा चांस था। पर शेफाली के हाथ से बॉल निकल गई।