Read in App


• Fri, 17 Nov 2023 10:25 am IST


मलेथा में फैला आवारा कुत्तों का आतंक, घर पर दुपकने को लोग मजबूर


श्रीनगर:कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा में आवारा कुत्ते ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है. आलम ये है कि लोग अपने छोटे बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं. यहां आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं. जिससे इलाके के आधा दर्जन लोग घायल हो चुके है. लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग,पशुपालन विभाग से लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर से भी कर चुके हैं. लेकिन आवारा कुत्ते से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल सकी है.इस संबंध में वन विभाग से लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर तक से शिकायत की गई है. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं आवारा कुत्ते अभी भी इलाके में घूम रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. मामले में उपजिलाधिकारी सोनिया पंत ने बताया कि कुत्ते के संबंध में जानकारी मिली है. इस संबंध में नगर पंचायत और पशु चिकित्सकों को भी अवगत कराया गया है, जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ लिया जाएगा.