Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 5:50 pm IST


पौड़ी में शिक्षक को किया निलंबित


थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना भारी पड़ गया है। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बार-बार विभागीय नियमों की अवहेलना करने व छात्र हितों की अनदेखी करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक को उपशिक्षाधिकारी थलीसैंण के कार्यालय में संबंद्ध किया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखोला के शिक्षक संजय कुमार को स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अधिगम के लिए प्रयास न करने, बिना अनुमति के स्कूल से गायब रहने व बाद में अनुपस्थित अवधि का मेडिकल प्रस्तुत करने, बिना अनुमति के स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने, चेतावनी के बाबजूद भी एफएलएन प्रशिक्षण में अभ्रदता करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित करते हुए उप शिक्षाधिकारी थलीसैंण कार्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है।