Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 11:50 am IST


भारी बारिश का कहर जारी , जगह जगह भूस्खलन


कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर कई जगह पर भारी भूस्खलन देखने को मिला है. जिसके चलते कुमाऊं मंडल के 34 छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए हैं. जिला प्रशासन बंद मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है. डिप्टी कमिश्नर कुमाऊं जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 28 आंतरिक मार्ग जबकि दो सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के बॉर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं. दो राज्य मार्ग भी बंद  है जिन्हें खोलने की कोशिश जारी है.गौर हो कि भारी बारिश से सबसे ज्यादा सड़कें सीमांत जनपद पिथौरागढ़  के धारचूला क्षेत्र में बंद हैं. थल-मुनस्यारी मार्ग हरड़िया में बंद है. इसके अलावा धारचूला-गूंजी बॉर्डर एनएच गर्बाधार में बंद पड़ा है. पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग लखनपुर में बंद है. घाट-पिथौरागढ़ मार्ग तीन से चार जगहों पर बंद है. पिथौरागढ़ टनकपुर से चंपावत तक कई स्थानों पर मार्ग बंद है.