Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 5:17 pm IST


दस साल से सड़क की राह तांक रहा उत्तराखंड का ये गांव ....


चंपावत : जिला मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर स्थित लमकनियां गांव तक दस साल में भी सड़क नहीं पहुंच पाई है। मानेश्वर-चौड़ाराजपुरा रोड से लमकनियां तक करीब डेढ़़ किमी लंबी सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गांव में बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन किया जाता है लेकिन सड़क नहीं होने से काश्तकारों को बाजार तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। ग्रामीण दीपक चंद्र पांडेय के अनुसार वर्ष 2012 में जिला पंचायत की ओर से बार्डर रीजनल ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) योजना में चौड़ाराजुपरा रोड से लमकनियां के लिए सड़क कटिंग का कार्य शुरू किया गया। वर्ष 2013 में बीआरजीएफ योजना बंद हो जाने से सड़क अधर में लटक गई। जिसके बाद जिला पंचायत की ओर से सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।लमकनियां सड़क को लेकर ग्रामीण दीपक पांडेय की ओर से सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद जिला पंचायत और लोनिवि विभाग हरकत में आए। जिसके बाद वर्ष 2023-24 की जिला योजना में सड़क का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।