Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 8:31 am IST


ऑपरेशन मर्यादा में तीन गिरफ्तार 16 का चालान


हरिद्वार। तीर्थ स्थलों पर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन मर्यादा अभियान के तहत शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वाले तीन आरोपियों को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। उधर, गंदगी करने वाले 16 पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना किया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर इन दिनों तीर्थ स्थलों,पर्यटन स्थानों पर आॅपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। पुलिस आॅपरेशन के तहत यात्रियों से सौम्य व्यवहार की अपेक्षा रखती है,उल्लघंन करने पर उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। पिछले दिनों हरकी पैड़ी पर हुड़दंग की वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस लगातार हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार को पुलिस ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने के आरोप में साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी, बिट्टू पुत्र सुधीर और सहदेव पुत्र मनोज त्यागी निवासीगण मवाना मेरठ यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों पर्यटक हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर तीनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शांतिभंग में तीनों का चालान किया। वहीं पुलिस को शुक्रवार को 16 पर्यटक हर की पैड़ी पर गंदगी करते मिले। चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान जारी रहेगा।