Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 6:24 pm IST


पौड़ी में ग्रीष्मोत्सव में छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां


पौड़ी  : ग्रीष्मोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्थानीय शिक्षण संस्थानों के नाम रही। प्राइमरी और जूनियर वर्ग में नन्हे-मुन्नें बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों के मनमोहक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।मंगलवार की देर शाम को रामलीला मैदान में शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या के तहत प्राइमरी वर्ग में ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल ने गढ़वाली नृत्य समलोन्या रुमाल, नेहरू मांटेसरी ने मराठी लोक नृत्य अप्सरा आली, विद्या भारती शिशु मंदिर विकास मार्ग ने नागपुरिया नृत्य और बीआर मॉडर्न स्कूल राजस्थानी लोक नृत्य झुण झुण बाजे पर शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जूनियर वर्ग में ब्राइट स्टार ने स्याली रामदई, नेहरु मांटेसरी ने बंसी बजादै, मुरली बजै दे, सरस्वती शिशु मंदिर क्यूंकलेश्वर ने पोस्तु का छुम्मा, बीआर मॉडर्न ने राजुली तिले धारू बोला, राआइंका पौड़ी नगर फुलदई संक्रति पर घोघा माता, राजमति देवी सरस्वती शिशु मंदिर तिमली सैदा फूल जाइ जइ, रा आदर्श जूहा स्कूल नगर क्षेत्र न. 11 ने कुमाउनी रानी रूमल मा, डीएवी इंटर कॉलेज ने ता छुमा, ता छुमा दरी, राकइंका पौड़ी ने खेलो झुमैलो और मेसमोर इंटर कॉलेज ने ले भुजे जाला ले च्यूड़ा की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों के लोक संस्कृति के रंग बिखरे। इन प्रस्तुतियों ने खचाखच भरे रामलीला मैदान में देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंगकर्मी व लोक गायक मनोज रावत अंजुल, विशिष्ठ अतिथि भातखंडे संगीत महाविद्यालय में लोकगायन और वादन के शिक्षक इंद्रमोहन चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से सांकृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ ही कई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना कबीलेतारीफ है। उन्होंने सामाजिक, साहित्यिक सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए आयोजक मंडल की सराहना की। पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने आयोजन में सहयोग के लिए के लिए सभी शहरवासियों, स्कूलों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सांस्कृतिक संयोजक पदमेंद्र नेगी, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष विरेंद्र रावत, समाज सेवी भरत सिंह रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे। संचालन वीरेंद्र खकरियाल और प्रवीण नेगी ने किया।