Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 3:30 am IST

मनोरंजन

अक्षय कुमार ने ली 'सेल्फी' के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, बोले- 'हमें भी ऑडियंस के हिसाब से बदलना होगा'


 बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे एक्टिव एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय साल में सबसे अधिक फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वे  हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। पिछले कुछ समय से एक्टर की कई फिल्में रिलीज तो हो रही हैं लेकिन चल नहीं रही हैं। इस लिस्ट में अब उनकी दो दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'सेल्फी' भी शामिल हो गई है। अक्षय कुमार  और इमरान हाशमी अभिनीत  ये फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने में पूरी तरह से असफल रही। 
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की मानें तो सेल्फी ने कुल मिलकर पहले दिन में सिर्फ 1.3 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन ये नंबर और भी कम हो गए हैं। कहा जा रहा है कि बीते 14 सालों में अक्षय कुमार की 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। वहीं अब, खिलाड़ी कुमार ने फिल्म के फ्लॉप होने पर बयान दिया है।  उन्होंने कहा  'ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है, एक समय था जब मेरी 16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं। इसके बाद एक बार फिर से आठ फिल्में नहीं चलीं और अब एक बार फिर ऐसा हो रहा है, मैं मानता हूं कि अगर फिल्म काम नहीं कर रही है तो इसमें हमारी गलती है, ऑडिएंस बदल गई है और हमें भी अब उस हिसाब से बदलना होगा, हमें खुद को जनता के हिसाब से  बनाना होगा।