Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 1:30 pm IST


डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना साइबर ठगों ने की उगाही की कोशिश


देहरादून। साइबर ठगों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वह प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने से भी नहीं हिचक रहे। ठगों ने न केवल डीजीपी की आईडी बनाई बल्कि उससे पैसों की उगाही भी करने की कोशिश की। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी। डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।