Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 5 Aug 2021 7:51 am IST


सिडकुल पुलिस ने स्मैक के साथ दो को किया गिरफ्तार


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्मैक के साथ 6970 रुपये भी बरामद किए हैं। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। पुलिस के अनुसार थाना पुलिस की ओर से दरोगा दरोगा मनीष नेगी, कांस्टेबल कर्म सिंह, निलय यादव मंगलवार रात को चेकिंग कर रहे थे। राजा बिस्कुट चैक के पास पहुंचते ही पुलिस को सूचना मिली कि सम्राट मार्केट के सामने बनी झुग्गी झोपड़ी में दो लड़के खड़े हैं। जो स्मैक बेचने का काम करते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों की जेब से पुलिस को स्मैक मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशु पुत्र सिया चंद्र निवासी मोहल्ला शिव मंदिर रावली महदूद बताया। आरोपी आशु के पास से पुलिस को 4.75 ग्राम स्मैक मिली। जबकि नाबालिग आरोपी की जेब से पुलिस को 4.25 ग्राम स्मैक मिली। एक आरोपी ने बताया कि स्मैक को बरेली से ला रहे हैं, जबकि दूसरे आरोपी ने गढ़ीमरपुर निवासी एक व्यक्ति का नाम लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसओ लखपत सिंह बुटोला के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी नाबालिग है।