Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 11:00 am IST


प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी सिस्टम सुस्त, 79 फाइल लटकी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन की परियोजना पर सरकारी सिस्टम सुस्त है। रेलवे विकास निगम को यह परियोजना 2024-25 तक पूरी करनी है, लेकिन महीनों बाद भी खनन विभाग से क्रशर, स्क्रीनिंग प्लांट और मिट्टी उठान की मंजूरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे करीब 79 प्रस्ताव शासन में मंजूरी के लिए लटके हैं। प्रस्तावों को समय पर मंजूरी न मिलने से मुख्य सुरंगों का कार्य बेहद धीमा हो गया है। प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाने की मांग को लेकर रेलवे विकास निगम मुख्य सचिव से लेकर सचिवों तक को लगातार पत्र लिख रहा है। लेकिन अभी तक प्रस्तावों पर मंजूरी नहीं मिल पाई है। रेल मंत्री से परियोजना की गति में तेजी लाने का वादा कर दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खनन प्रस्तावों की मंजूरी का अब सारा दारोमदार आ गया है।