Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 4:07 pm IST


लदाड़ी क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल संकट


उत्तरकाशी। विकास भवन से लगे लदाड़ी क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल संकट बना है। स्थिति ये है कि निजी आवासों के साथ सरकारी पूल्ड हाउस कॉलोनी में भी पेयजल आपूर्ति ठप है लेकिन विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।क्षेत्र के लोकेंद्र, मनोज परमार, सकल चंद, अंबिका प्रसाद, अब्बल पंवार, ज्ञानेंद्र, पूनम, समरबीर, आशीष, सतीश, निधि, भगेंद्र भंडारीव नितेश ने बताया कि निजी आवासों सहित सरकारी कॉलोनी में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बंद है। यहां जो पंपिंग मशीन लगाई गई है वह आए-दिन खराब हो रही है जिसकी मरम्मत में 6 से 7 दिन का समय लगता है। ऐसे में पूरे क्षेत्र की जनता पेयजल संकट से जूझ रही है। लोगों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।