Read in App


• Wed, 21 Aug 2024 10:46 am IST


टिहरी में फिर आफत बनकर टूटी बारिश, भूस्खलन की जद में आई गौशाला , 8 मवेशी मलबे में दबे


टिहरी: जिले में बारिश फिर आफत बनकर टूटी है.टिहरी में भारी बारिश से घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी त्रासदी आई है. कई जगह बादल फटने से भूस्खलन व भू-धंसाव हो गया है. घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी बारिश से गौशाला भूस्खलन की जद में आ गया. जिस कारण करीब 8 मवेशी मलबे में दब गए. वहीं 2 मवेशी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है.बता दें कि इसी मानसून सीजन में 26 जुलाई को टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आई थी. भारी बारिश से विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी रौद्र रूप में आने से बूढ़ाकेदार मुख्य बाजार पुल के पास रहने वाले लोगों को रात के अंधेरे में अपने घरों की छोड़ना पड़ा था.