Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 7:24 am IST


दो माह से नहीं मिला है शिक्षकों का वेतन


देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर व एमकेपी आदि अशासकीय कॉलेजों में शिक्षक व कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। उच्च शिक्षा निदेशालय, कोषागार स्तर पर प्रक्रिया लंबित होने का हवाला दिया जा रहा है, पर  शिक्षक संगठन इसे कॉलेजों द्वारा आंदोलन में शामिल शिक्षक-कर्मचारियों की सूची न सौंपना बताया जा रहा हैं।

शिक्षक संगठनों का कहना है कि दिसंबर 2020 व बीती जनवरी का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। निदेशालय कह रहा है कि ग्रांट जारी की जा चुकी है, कोषागार स्तर पर प्रक्रिया लंबित है.

एचएनबी गढ़वाल विवि-महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. डीके त्यागी ने कहा कि सांकेतिक विरोध दर्ज करना हर नागरिक की तरह शिक्षकों का भी पूरा  अधिकार बनता  है।