Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 11:32 am IST


दो अगस्त से खुल हरे स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक होने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, जानिए


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही दो अगस्त से विद्यालय खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी, वहां पर दो पालियों में विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी विद्यालयों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में होगा।

शनिवार को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि दो अगस्त से प्रदेश में कक्षा नौ से लेकर 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। बताया कि विद्यालय प्रबंधन को विद्यालय संचालन के नियमों की जानकारी दे दी गई है। हर हाल में कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है, जो विद्यालय संचालन के दौरान कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करेगा, संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे मंथन के बाद ही अन्य कक्षाओं के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।