Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 3:39 pm IST


हरिद्वार: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी


औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडकुल स्थित ऑटो पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.

बता दें औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल  के सेक्टर-3 के प्लाट नंबर 2 में स्थित विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड नाम की ऑटो पार्ट बनाने की बड़ी इकाई स्थित है. शनिवार दोपहर करीब 1:30 फैक्ट्री में से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर से निकल सभी कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर आ गए.तत्काल आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया प्रथम दृष्टया फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के बाद इस बात का पता लगाएंगे की फैक्ट्री में आग वास्तव में किस कारण से लगी है. फिलहाल इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.