Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 2:30 pm IST


कार्यक्रम समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को दी बधाई


राज्य स्थापना दिवस पर रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम शनिवार देर शाम को संपंन हो गए। कार्यक्रम समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. महेन्द्र पाल परमार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और प्रशस्ती पत्र वितरा किए।महाविद्यालाय की शिक्षिका डा. ऋचा ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय परिसर में निबंध,रंगोली, पेंटिंग, स्वच्छता अभियान के साथ ही खेल, सड़क सुरक्षा, संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।