महिला विद्यालय डिग्री कालेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से दो दिवसीय ऑनलाइन क्विज और स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में वंदना शर्मा प्रथम, श्रेया धीमान द्वितीय, डोली धमेजा व शमा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम सेमेस्टर की गुलनशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्पीच में श्रेया धीमान ने प्रथम, मेहशर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय सचिव डॉ. वीणा शास्त्री और प्राचार्या डॉ. गीता जोशी ने छात्राओं की भागेदारी को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डॉ. शशी प्रभा, डॉ. एमडी भास्कर, यासमीन अमीर, डॉ. प्रीति आत्रेय, डॉ. राखी सिंह, डॉ. निभा राठी, कंचन रावत, अनुराधा शर्मा, मोतिया शर्मा, दलसिंह, शिखा गुप्ता, अनुराधा चौधरी, अंकित गोइल, श्रीकांत, शुभम लोधा, विनीत कुमार, सीमा रानी, बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।