ब्लाक बीरोंखाल के ग्राम पंचायत घनश्याली में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में विकास कार्यों में 3 लाख 23 हजार से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। डीएम ने जांच आख्या में अनियमितता पाए जाने के बाद पूर्व प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ वसूली का आदेश जारी किया है। वहीं डीपीआरओ ने संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को आदेश जारी कर गबन राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं।