Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 2:13 pm IST

वीडियो

बीजेपी को लगा तगड़ा झटका



2022 के चुनाव से पहले उत्तराखंड में  एक बहुत बड़ा चुनावी  फेरबदल  देखने को मिल रहा है बीजेपी के कैबिनेट  मिनिस्टर यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्य विधायक नैनीताल संग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं इस बारे में बताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही जीत के लिए तैयार थी लेकिन अब यशपाल आर्य के जुड़ने से उनकी पार्टी और मजबूत हो चुकी है और यह बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है जिससे वह कभी उभर नहीं पाएंगे साथ ही कॉन्ग्रेस के संगठन महामंत्री  मथुरा दत्त जोशी ने कहा की  यशपाल आर्य और उनके बेटे का कांग्रेस  पार्टी में स्वागत है उन्होंने कहा कि कि अभी और भी कई बड़े नाम है जो जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और बीजेपी को इस तरह का झटका आने वाले समय में मिलता रहेगा  साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए उनकी पार्टी बिल्कुल तैयार है और 2022 के चुनाव में  जीत हासिल करेगी।