टीवी इंड्स्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन सेंस, लुक्स और आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं. निया के फोटोज इंटरनेट पर सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. निया के ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट को यूथ काफी एडमायर करता है. लेकिन इस बार निया अपने ओवर-द-टॉप फैशन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
इंटरनेट पर छाई निया की गॉर्जियस फोटो
फोटो में निया हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. निया ने अपने लहंगे के साथ हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस कैरी किया है. ओपन कर्ली हेयर और न्यूड लिपस्टिक शेड में निया काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
कुछ लोगों को तो निया का यह लुक बेहद पसंद आया है और वो कमेंट सेक्शन में निया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स निया के छोटे ब्लाउज पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहन तुम पूरा ही उतार दो इतना सा छुपाने का क्या मतलब. एक दूसरे यूजर ने लिखा- यह अच्छा नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत ज्यादा हो गया.