DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Mar 2023 6:30 pm IST
मनोरंजन
KRK ने उड़ाया 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के बिकिनी लुक का मजाक, कहा- 'क्या दिखाना...'
‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च यानी होली के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे लेकर दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक्ट्रेस के बिकिनी अवतार की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कैटरीना कैफ से तुलना करके श्रद्धा कपूर को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।
केआरके के अनुसार फिल्म 200 करोड़ में बनी है। ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ के पिटने के बाद दर्शकों को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि कमाल खान कई बार फिल्म रिव्यू न करने की बात कह चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर से अपनी बात से पलटते हुए उन्होंने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पर अपनी राय दी है।
उन्होंने कहा, ‘लव रंजन साहब बार-बार फिल्म को पानी में ले जाते हैं, जहां श्रद्धा कपूर को पानी में कुदा देते हैं, वहीं एक्टर रणबीर कपूर को पानी के बाहर खड़ा रखते हैं, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर रणबीर को पानी में उतारा, तो विग उतर जाएगी, भाईसाहब, आपने फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ देखी है, उसमें भी रणबीर कपूर समंदर में कूदे थे लेकिन, कैप पहनकर, आप भी उनको कैप पहना सकते थे और हीरोइन के साथ कुदा सकते थे, लेकिन आपमें इतना दिमाग होगा तभी करोगे न आप!’ उन्होंने एक्ट्रेस को बॉडी शेम करते हुए कहा, ‘श्रद्धा कपूर को बार-बार बिकिनी में दिखाया है, लव रंजन साहब, आप ये तो बताएं कि आप श्रद्धा कपूर का क्या दिखाना चाह रहे थे? वह न तो दीपिका पादुकोण हैं, न कैटरीना कैफ और न ही करीना कपूर हैं तो आप उनमें क्या दिखाना चाह रहे थे? जब उस बेचारी लड़की के पास कुछ है ही नहीं, तो बार-बार आप उसे बिकिनी में दिखाकर क्या साबित करना चाहते थे?’