हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यपद्धति को लेकर विरोध प्रदशन कर रोष प्रकट किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में अधूरे कार्याे के कारण व्यापारियों को काफी लम्बे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्षों से अधिक समय से चंद्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने सड़कें टूटी व जर्जर हालत में है। बजट उपलब्ध होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की उदासीनता के चलते कार्ये अधर में लटके हुए है। उपाध्यक्ष अनुप सिंह सिद्धू ने कहा कि क्षेत्र में पार्किंग की बहुत समस्या है। उस पर टूटी सड़कों के कारण व्यापारियों और यहां आने वाले ग्राहकों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। जिससे व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होता है।
महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को मौखिक व लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी विभाग की लचर कार्य शैली के चलते समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण व्यापारी काफी आक्रोश में है। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि टूटी सड़कों के कारण आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाए भी होती रहती है। बरसात के मौसम में टूटी सड़कों के कारण बुज़ुर्ग व बच्चो को बाजार में आने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि यदि दस दिन के भीतर लोक निर्माण विभाग द्वारा समस्या को दूर करने के लिए कार्य शुरू नही किया गया तो व्यापारी अधिकारियों का घेराव करने के साथ उग्र प्रदशन को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। प्रदशन करने वालो में मुनीश गर्ग, राहुल अग्रवाल, बबलू सिंह, सुधीर गुप्ता, सतनाम भाटिया, हैदर नक़वी, नितिन शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, प्रेम थापा, संजीव शर्मा, संजय दिवेदी, विक्रम सिंह सिद्धू, आदि व्यापारी शामिल रहे।