अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले में टीके का संकट गहरा गया है। इस वजह से रविवार को केवल 10 केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण किया गया। जहां 1034 युवाओं को टीका लग सका। जबकि पूर्व में खोले गए कई केंद्र टीके की कमी के चलते बंद रहे। रविवार को जिला मुख्यालय के रैमजे इंटर कॉलेज में 266, कन्या इंटर कॉलेज जैंती 91, जीआईसी लमगड़ा 131, जीआईसी गनाई चौखुटिया 44,जीआईसी देवायल 65, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट 50, प्राइमरी स्कूल सोमेश्वर 150, बाड़ेछीना 99, नवोदय ताड़ीखेत 88, बिंता में 50 युवाओं को टीका लगा। जबकि कुल 1122 को पहला और 62 लोगों को दूसरी डोज दी गई।