Read in App


• Tue, 19 Dec 2023 9:30 am IST


ऋषिकेश में विदेशी महिला टूरिस्ट से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार


ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विदेशी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जिला कारागार पहुंचा दिया है.एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि 14 दिसंबर को स्पेन की रहने वाली एक महिला ने लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राम झूला के पास एक युवक ने उसका पीछा किया. एकांत जगह पर युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करके छेड़छाड़ की. विरोध करने पर युवक फरार हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. इसी कड़ी में लक्ष्मण झूला थाने के एसआई राज विक्रम पंवार ने आरोपी को क्षेत्र में गश्त करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. छेड़छाड़ के आरोपी की पहचान अंकित निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में कर्मचारी है. आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है. आरोपी के पकड़े जाने पर विदेशी महिला ने लक्ष्मण झूला थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया है.