Read in App


• Wed, 26 May 2021 5:52 pm IST


मुनस्यारी हैलीपैड में चिनूक हैलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैडिंग


पिथौरागढ़-मुनस्यारी हैलीपैड में चिनूक हैलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई। हैलीपैड में चिनूक की सफल लैंडिंग से सेना व बीआरओ ने राहत की सांस ली। अब तक चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनस्यारी-मिलम सड़क का निर्माण कर रहे बीआरओ की सप्लाई नैनी सैनी एयरपोर्ट से हो रही थी। यहां से वायु सेना का चिनूक सड़क निर्माण की सामग्री सहित सेना का सामान मिलम तक पहुंचाता था। अब मुनस्यारी से सप्लाई का फैसला लिया गया है। बुधवार को इसके लिए मुनस्यारी हैलीपैड में चिनूक की ट्रायल लैंडिंग की गई, जो सफल रही। इस हैलीकाप्टर की कई बार लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक जल्द ही यहां से सप्लाई शुरू हो जाएगी।