हरिद्वार : नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध विदेशी पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को सूचना मिली कि पुरोहित लॉज वाली गली में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो गली में आरोपी अर्पित आनंद निवासी पालिका मार्किट हरकी पैड़ी खड़ा हुआ मिला। उसकी तलाशी ली गई तो 32 बोर की विदेशी पिस्टल और जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी अर्पित आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।