Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 7:00 am IST

नेशनल

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री का फरमान, कॉलेज पहनकर जाने की छूट, लेकिन परीक्षा कक्ष में उतारना होगा हिज़ाब...


कर्नाटक का हिजाब विवाद बीते दिन सुर्खियों में रहा। वहीं एक बार फिर राज्य शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं में हिजाब पहनने पर रहेगी पाबंदी बरकरार रहेगी। मंत्री ने कहा कि, सरकार नियमों से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि, बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाली छात्राएं परीक्षा केंद्र परिसर तक हिजाब पहनकर आ सकती हैं लेकिन परीक्षा कक्ष में हिजाब पहनकर आने की इज़ाज़त नहीं है।  

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने नौ मार्च से शुरू होने वाली पीयू यानी प्री-यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की एनुअल एक्जाम में शामिल होने की मुस्लिम छात्राओं के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि स्नातक कॉलेजों के प्राचार्यों और अन्य को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है।