भाजपा के एक सदस्य ने लोकसभा में बिहार जहरीली शराब कांड का मुद्दा उठाया और सारण के पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की।
दरअसल, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दावा किया कि बिहार में अवैध शराब के सेवन से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि बिहार के सारण जिले में आज की जहरीली शराब त्रासदी में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई।
बता दें कि, बिहार के ईशुआपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध शराब पीने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए।