लोहाघाट (चंपावत)। खेतों में काम कर रही रायनगर चौड़ी गांव की तीन महिलाओं पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले से तीन महिलाएं घायल हो गईं जिन्हें उपजिला अस्पताल लोहाघाट ले जाया गया। एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। नगर लोहाघाट के पास गांव रायनगर चौड़ी निवासी महिला गीता राय, बीना राय और कमला जोशी अपने खेतों में काम कर रही थीं। तभी ततैयों के झुंड ने तीनों हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के चलते उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उप जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि गीता और बीना का उपचार किया गया, जबकि कमला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।