Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 1:00 pm IST

खेल

भारत की लगातार दूसरी हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए कोहली-रोहित


साउथ अफ्रीका ने कटक में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से मात देकर 5 मैच की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले टीम ने दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में 7 विकेट से भारत को धूल चटाई थी। टीम इंडिया की लगातार दो हार के बाद ही फैंस को विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की याद सताने लगी। मैच के कुछ ही देर बाद ये दोनों खिलाड़ी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। बता दें, इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था।रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। पंत से पहले केएल राहुल को टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया गया था मगर यह सलामी बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गया है।ऋषभ पंत की अगुवाई में लगातार दो मैच हारने के बाद फैंस ट्विटर पर कोहली और रोहित की जोड़ी को याद करने लगे। एक फैन ने तो यह भी कह दिया कि विश्व कप को भूल जाइए, भारत रोहित और विराट के बिना पेटीएम ट्रॉफी भी नहीं जीत सकता। इसलिए उन्हें ड्रॉप करने से पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। ये दोनों अपूरणीय हैं।