Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 4:00 pm IST

नेशनल

सोनाली फोगाट हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, नहीं हुई हार्ट अटैक से मौत की गयी थी हत्या...


भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गयी थी। मौत मामले में गोवा पुलिस ने 2 आरोपियों- सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को स्थानीय अदालत के सामने पेश किया। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। इससे पहले पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक कर्ली क्लब का मालिक और एक ड्रग पेडलर शामिल है। वहीं पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद कर लिए हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने अब तक मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस ने पूछताछ के आधार पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि, सुधीर सांगवान और सुखविंदर 22 अगस्त को सोनाली के साथ गोवा पहुंचे थे। वहीं पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। इसलिए सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी यानि सीबीआई से कराना चाहिए। दरअसल, सोनाली फोगाट की मंगलवार को गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।