बागेश्वर: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के दो नये मामले आए हैं। अब संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इसके अलावा जनपद से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 936 सैंपल भेजे गए हैं। अब तक 155757 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6160 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 6082 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कुल 22 मरीजों में से तीन संक्रमित मरीज का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। 19 मरीज घर में आईसोलशन में हैं।