Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 11:54 am IST


मौसम अपडेट : प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आंशका


उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है , नदी नाले उफान पर हैं।  साथ ही मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें भी बाधित हो रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। उत्तराखंड मौसम विभाग  के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश हो सकती है. खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया है