Read in App


• Mon, 25 Dec 2023 10:54 am IST


हल्द्वानी : गौला नदी में धारा 144 के बीच होगा खनन, पढ़े पूरी खबर


हल्द्वानी खनन कारोबारियों का आंदोलन जिला प्रशासन और सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. खनन कार्य प्रभावित होने से सरकार को जहां करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं नदियों से खनन को लेकर खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों की प्रशासन के साथ लगातार वार्ताएं होने के बाद भी आंदोलन जारी है.

 नैनीताल जिला प्रशासन कुछ लोगों की मदद से खनन करने का प्रयास कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने गौला नदी के सभी 11 खनन निकासी गेटों पर धारा 144 लागू कर दी है, जिससे कि प्रदर्शनकारी खनन गेटों पर होने वाले खनन कार्य में बाधा उत्पन्न ना कर सकें. उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि हल्द्वानी की गौला नदी के समस्त निकासी गेटों के सीमा क्षेत्र में 100 मीटर की परिधि के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट अथवा अन्य सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की पूवार्वनुमति के बिना किसी सार्वजनिक स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे.