चम्पावत: आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कार्यकत्रियों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार से शीघ्र मासिक मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने की मांग की जा रही है।