आदिबदरी तहसील के भलसों गांव की गोशाला में आग लगने से एक व्यक्ति और दो पशुओं की जलने से मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पर पहुंचे आदिबदरी चौकी से पुलिसकर्मी ने शव पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।ग्राम प्रधान नवीन खंडूड़ी ने बताया कि भलसों गांव के दो भाई खुशाल सिंह और गजेंद्र सिंह पुत्रगण प्रताप सिंह की गोशाला में बृहस्पतिवार रात 10 से 11 बजे के बीच आग लग गई। गोशाला के एक कमरे में दो गाएं व एक बछड़ा बंधा हुआ था तथा दूसरे कमरे में घास रखी हुई थी। जिस कमरे में घास थी वहां सुगड गांव का बादर सिंह (40 वर्ष) पुत्र शेर सिंह सोया हुआ था, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। गोशाला के कमरे में आग लगने से बादर सिंह की झुलसकर मौत हो गई व दूसरे कमरे में बंधी दो गायों व एक बछिया की दम घुटने से मौत हो गई। रात 11 बजे जब भलसों के ग्रामीणों ने गोशाला में भीषण आग की लपटें देखीं तो वे आग बुझाने मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गोशाला जल चुकी थी। घटना की सूचना आदिबदरी पुलिस को दी गई तो रात को ही चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिसकर्मी सुशील कुमार सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसआई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के लड़के और भाई ने बादर सिंह की पहचान की।