Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 10:26 am IST


टिहरी बांध से प्रभावित 3 गांवों के लिए 100 करोड़ रुपए जारी


टिहरी: टीएचडीसी ने टिहरी बांध से 3 गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए 100 करोड़ की धनराशि जारी की है. सिल्ला उप्पू, भटकंडा-लुणेटा और उठड़ के प्रत्येक परिवारों को 74.40 लाख रुपये मिलेंगे. टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों के विस्थापन के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2021 में 252 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी. यह परिवार कई सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे थे. सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए विशेष पैरवी की थी. टीएचडीसी ने पहले चरण में नंदगांव, खांड-धारमंडल, गडोली आदि गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए 96 करोड़ रुपये जारी किए थे. लेकिन इसके बाद पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी में धनराशि समायोजन को लेकर पत्रावली चलती रही. प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने इस संबंध में टीएचडीसी और पुनर्वास के अधिकारियों की बैठक लेते हुए धनराशि जारी करने की मांग की थी. टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा और प्रदीप भट्ट ने कहा कि पुनर्वास विभाग को चाहिए कि विस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू करे. साथ ही शेष परिवारों की समस्याएं भी हल हों.