Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 6:30 pm IST

नेशनल

होटल में अब खाना परोसेंगे रोबोट


आपने होटल और रेस्टोरेंट में इंसानों को खाना परोसते हुए देखा होगा. लेकिन नोएडा में दिल्ली-एनसीआर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट खुला है जिसमें इंसानी वेटर्स नहीं, बल्कि रोबोटिक वेटर आपको फूड सर्विस देते हैं. कोरोनाकाल में कॉन्टैक्टलेस तरीके से रोबोट्स के जरिए की जा रही फूड सर्विस लोगों को काफी पसंद आ रही है.नोएडा के सेक्टर-104 में स्थित द येलो हाउस (The Yellow House) नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट्स के जरिए खाना लोगों तक परोसा जा रहा है. इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट हैं जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं. दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं. रेस्टोरेंट के मालिक जिशु आनंद बताते हैं कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं और इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विंग का काम करते हैं.