Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 1:21 pm IST


खुशखबरी : हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में स्थापित होगी कैथ लैब


खबर हल्द्वानी से है केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊं को सौगात मिली है. लगभग 9 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित होगी. उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली कैथ लैब होगी.हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में खुलेगी कैथ लैब: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना की जाएगी. कंपनी एवं सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य एक एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है.चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत नागणी के पास भारी पानी भर गया.