Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 11:08 am IST


उत्तराखंड ने किया 23 वें साल में प्रवेश, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई


हल्द्वानी: पूरा उत्तराखंड आज अपना राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. उत्तराखंड 22 साल पूरे करने के बाद 23 वें साल में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि पिछले 22 सालों में उत्तराखंड प्रगति की ओर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड अब धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है.अजय भट्ट ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 22 साल की यात्रा में उत्तराखंड आगे बढ़ा है, सड़क परिवहन, दूरसंचार बिजली, सहित बॉर्डर एरिया तक उत्तराखंड पूरी तरह से मजबूत बन रहा है. 22 सालों में उत्तराखंड ने बहुत विकास किया है लेकिन उत्तराखंड में पलायन लगातार हो रहा है जो चिंता जनक है. पहाड़ों से काफी गांव खाली हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर पहले से ही बहुत पलायन हो चुका है, लेकिन अब सड़क बनने के बाद लोग रोजगार और शिक्षा ,चिकित्सा के लिए पलायन कर रहे हैं.