Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Oct 2022 9:00 am IST

नेशनल

चीन : सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक आज से शुरू, क्या बदलेगा शीर्ष नेतृत्व


चीन की कम्युनिस्ट पार्टी यानि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक आज से शुरू हो गई है। इस बैठक में पार्टी शीर्ष नेतृत्व में परिवर्तन को लेकर मंथन जारी है। 

बताया जा रहा है कि, इस बैठक के एक दिन बाद यानी 23 अक्तूबर को टॉप लीडरशिप में कई बदलाव होने की संभावना है। इस बैठक में जिनपिंग ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि, चीन की अर्थव्यवस्था में और सुधार लाएंगे। गरीबी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। चीन के लिए अच्छी रणनीति बनाते रहेंगे।

बता दें कि, चीन में पहले यह नियम था कि कोई भी राष्ट्रपति दो कार्यकाल ही पूरे करता है, लेकिन संविधान संशोधन के बाद यह तय किया गया था कि, जिनपिंग आजीवन राष्ट्रपति और महासचिव बने रहेंगे।